नक्सली बंद : बिहार झारखंड बंद का आह्वान कर नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया

Edited By:  |
JHARKHAND ME NAKSHALIO NE RAILWAY TRACK UDAYA JHARKHAND ME NAKSHALIO NE RAILWAY TRACK UDAYA

गिरिडीह-नक्सली संगठनों ने झारखंड के गिरीडीह में बड़ी घटना को अंजाम दिया और धनबाद-गया रलखंड के चीचाकी के पास रेलवे ट्रेक को विस्फोट कर उड़ा दिया है.इस घटना के बाद रेल अधिकारिओं और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद रेल परिचालन को शुरू कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की रिहाई एवं उन्हें राजनीतिक बंदी का दर्जा देने की मांग को लेकर नक्सली संगठनों ने 21 से 26 नजवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया था और आज 27 जनवरी को उसने बिहार झारखंड का आह्यवान किया है।इसी के तहत नक्सलियों ने रेलवे ट्रेक को विस्फोट कर उड़ा दिया,जिसकी वजह से कई घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहा.नक्सली घटना के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है वहीं कई ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया है.

पूर्म मध्य रेलने के जनसपंर्क पदाधिकारी ने बताया कि 13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है जबकि 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध स्टेशन,18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में और 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में काफी देर तक खड़ी रही वहीं इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया है..

गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी.

12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी।

12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया -प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।

22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाए डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा।

12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।

12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाए कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।