झारखंड मौसम विभाग का अनुमान : राज्य के कई जिलों में मंगलवार को हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद
रांची : पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम का प्रभाव आज से झारखंड के पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों के मौसम पर दिखने लगेगा. रांची मौसम केन्द्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम का झारखंड में प्रभाव कम पड़ने की संभावना है.
इसलिए इस सिस्टम का असर दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रांची और आसपास के जिलों पर देखने को मिलेगा. मौसम केंद्र के अनुसार इन जिलों में आज शाम से आसमान में बादल दिखने लगेंगे और कल यानी मंगलवार (24 अक्टूबर) को हवा के झोंके के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी होगी. पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सिस्टम की दिशा उत्तर की ओर ही बनी हुई है. मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अब यह उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और 25 अक्टूबर की शाम के समय गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है.