झारखंड की आवाज़ : जोहार टॉक्स 2025 का आयोजन बीएनआर होटल में, कशिश न्यूज़ ने बढ़ाया जागरुकता का कारवां
रांची: कशिश न्यूज़ एक बार फिर समाज के ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक संवाद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी "जोहार टॉक्स" का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम 7 मई 2025 को रांची के प्रतिष्ठित बीएनआर चाणक्य होटल में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री और गणमान्य लोग शामिल होंगे.
कार्यक्रम में हर वर्ष की भांतिइस बार भी यह मंच झारखंड की जनता,बुद्धिजीवियों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर राज्य की मूलभूत समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.
क्या है जोहार टॉक्स?
जोहार टॉक्स एक ऐसा मंच है,जो झारखंड के सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर खुली चर्चा के लिए जाना जाता है. यह न सिर्फ एक आयोजन है,बल्कि एक आंदोलन है,जो राज्य की जमीनी हकीकत को सामने लाकर सत्ता और समाज के बीच संवाद की खाई को पाटता है. शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,आदिवासी अधिकार,जल-जंगल-जमीन जैसे अहम मुद्दे इस मंच की बहस का केंद्र होते हैं.
राज्य के दिग्गज होंगे शामिल
इस वर्ष के जोहार टॉक्स में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज हस्तियों के भाग लेने की संभावना है. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, युवा उद्यमी, राज्य के मंत्री, राजनेता और अनेक विषयों के जानकार शामिल होंगे. यह मंच उन्हें एक साझा मंच देता है, जहां वे खुलकर अपनी बात कह सकते हैं और आम जनता की समस्याओं को नीति-निर्माण तक पहुंचा सकते हैं. कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री सुदिव्य सोनू, मंत्री राधाकृष्ण किशोर,मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह,मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री संजय प्रसाद यादव,मंत्री हफिजुल अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की , मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री दीपक बिरुवा, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो , विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, उज्ज्वल दास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, अमर बाउरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल होंगे.
विचारों की गर्मजोशी,समाधान की पहल
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ समस्याओं को उजागर करना नहीं है,बल्कि उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना भी है. विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सुझाव रखे जाएंगे,जिनका अमल नीति निर्माण में मददगार हो सकता है. इस बार की थीम "झारखंड की नई राह–युवा,शिक्षा और विकास" रखी गई है,जिसमें राज्य के भविष्य को दिशा देने वाले विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
जनता का मंच,जनता की आवाज़
जोहार टॉक्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह मंच आम जनता के लिए खुला है. कोई भी व्यक्ति इसमें भाग लेकर अपने अनुभव,अपने सवाल और सुझाव साझा कर सकता है. यह मंच "लोक संवाद" की परंपरा को जीवित रखते हुए लोगों को न केवल सुनने बल्कि बोलने का भी अधिकार देता है. यही कारण है कि जोहार टॉक्स झारखंड के कोने-कोने में लोकप्रिय हो चुका है.
कशिश न्यूज़ की एक सकारात्मक पहल
कशिश न्यूज़ हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देता रहा है. जोहार टॉक्स उसी कड़ी का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है. यह न केवल खबरों को रिपोर्ट करता है,बल्कि समाज को जोड़ने का कार्य भी करता है. झारखंड के लिए यह एक नई सोच,नई पहल और नई दिशा का मंच है.
जोहार टॉक्स एक बार फिर साबित करने जा रहा है कि जब संवाद होता है,तो समाधान भी निकलता है. झारखंड की मिट्टी में उपजा यह विचार मंच अब न केवल राज्य,बल्कि देश भर में एक मॉडल के रूप में उभर रहा है. आइए,इस संवाद का हिस्सा बनें,सवाल पूछें,सुझाव दें और अपने झारखंड को बेहतर बनाने मेंयोगदानकरें.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--