झारखंड के राज्यपाल पहुंचे साहेबगंज : भोगनाडीह में अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया उन्हें नमन

Edited By:  |
jharkhand ke rajyapal pahunche sahebganj jharkhand ke rajyapal pahunche sahebganj

साहेबगंज : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को सड़क मार्ग से साहेबगंज के भोगनाडीह पहुंचे. भोगनाडीह में उन्होंने सिद्धू,कान्हू, चांद भैरव फूलों झानो की शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. राज्यपाल ने इसके पूर्व बोरियो से बरहेट भोगनाडीह गांव जाने के दौरान शहीद कांति स्थल पचकटिया स्थित शहीद प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने राज्यपाल को बुके देकर उन्हें स्वागत किया.

राज्यपाल संतोश गंगवार ने शहीद के वंशज मंडल मुर्मू एवंमनोज मुर्मूके अलावा अन्य सदस्य के साथ बैठ कर बातचीत की. इस दौरान शहीद के वंशज परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि पूरा देश सिद्धू कान्हू को याद करते हैं. आजादी के शुरुआती दौर से ही इनकी अहम भूमिका रही हैजो शब्दों में बयां नहीं कर सकते. सिद्धू कान्हू तीर कमान लेकर देश की आजादी में लड़ाई लड़ी है. इस मौके पर एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार,एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा,विमल कुमार त्रिपाठी,बीडीओ अंशु कुमार पांडे,दिवेश कुमार द्विवेदी एवं अन्य लोग मौजूद थे.

साहेबगंज से सनी सिंह की रिपोर्ट -