झारखंड में बड़ा एनकाउंटर : सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया, एक महिला भी शामिल, कई हथियार भी मिले

Edited By:  |
JHARKHAND KE PASCHIM SINBHOOM ME MUTHBHED JHARKHAND KE PASCHIM SINBHOOM ME MUTHBHED

पश्चिमी सिंहभूम :झारखंड बड़ा एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गये नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने दो नक्सलियों को जिंदा भी पकड़ा है. ये मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा इलाके में हुआ है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

मुठभेड़ में मारे गये 5 नक्सली

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से सारंडा के जंगल में CRPF और पुलिस की टीम संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पहले चार नक्सली के मारे जाने की पुष्टी हुई. बात में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई. मारे गये नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है.

खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन था- ईजी ऑपरेशन एवी होमकर

चाईबासा मुठभेड़ पर आईजी ऑपरेशन एवी होमकर कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन था. एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें चाईबासा पुलिस, 209 कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं. इस दौरान सर्च ऑपरेशन, माओवादियों की ओर से फायरिंग की गई. गोलीबारी के बाद चार आतंकियों के शव मिले और दो आतंकियों को टीम ने पकड़ लिया. मौके से सात हथियार बरामद किए गए हैं. ये बेहद सफल ऑपरेशन रहा. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में एस०एल०आर० राइफल-02 , इंसास राइफल-01, 303 राइफल-01 , बोल्ट एक्शन राइफल-02 , 9MM पिस्टल-01 ,डेटोनेटर-13 पीस ,नक्सली साहित्य कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. वहीं कई नक्सली बंकर को किया गया ध्वस्त किया गया है. चाईबासा पुलिस कोबरा सीआरपीएफ झारखंड जगुआर नक्सलियों के खिलाफ अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है .

मारे गये नक्सलियों में 10 लाख का इनामी भी

मारे गये 5 नक्सलियों में एक पर 10 लाख रुपये का इनाम था. वहीं एक 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली थी. मारे गये नक्सलियों में एरिया कमांडर भी शामिल है. उसपर दो लाख रुपये का इनाम था. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को जिंदा भी पकड़ा है. इलाके में सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है.

मारे गये नक्सलियों की पहचान

1. सिंगराई मनोज- 10 लाख का इनामी

2. कांडे होनहागा- 5 लाख का इनामी

3. सूर्या मुंडा देवगम- 2 लाख का इनामी (एरिया कमांडर)

4. जंगा पूर्ति मारला- महिला नक्सली

5. अभी नाम स्पष्ट नहीं हुआ है

पकड़े गेय नक्सली

1. टाइगर पांडु हांसदा- दो लाख का इनामी (एरिया कमांडर)

2. बत्री देवगम- महिला नक्सली