झारखंड के कृषि सचिव पहुंचे चाईबासा : DC समेत जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक, जिला में संचालित योजनाओं की ली जानकारी

Edited By:  |
jharkhand ke krishi sachiv pahunche chaibasa jharkhand ke krishi sachiv pahunche chaibasa

चाईबासा : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीख शनिवार को चाईबासा पहुंचे. स्थानीय परिसदन में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इसके बाद सचिव की अध्यक्षता में परिसदन सभागार में विभागीय पदाधिकारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक के बाद विभागीय सचिव द्वारा जानकारी दिया गया कि वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के तहत संचालित सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सारंडा वन क्षेत्र जाकर वहां किये जा रहे इको टूरिज्म के कार्य की प्रगति का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि लगाई जा रहे सभी पेड़-पौधे का देखभाल समुचित तरीके से समय अनुसार किया जाए और उनका चरणवद्ध तरीके से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भी कार्य सुनिश्चित किया जाए.

कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के समीक्षा के क्रम में सचिव के द्वारा जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया एवं योजनाओं को पूर्ण करते हुए धरातल पर लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि कृषि पशुपालन से जुड़ी योजनाओं हेतु आवंटित राशि का सदुपयोग करते हुए लाभुकों का चयन के अनुसार व्यय करना सुनिश्चित किया जाए.

सचिव ने कहा कि वन ग्रामों एवं दूरस्थ ग्रामों में अफीम इत्यादि की खेती की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होती है,इसके रोकथाम एवं कृषकों को मुख्य धारा में लाने हेतु वैसे ग्रामों में खेती से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए एवं कृषकों का चयन कर विभिन्न फल-पौधों की खेती से जोड़ते हुए योजनाओं से अच्छादित करें ताकि उनका जीविकोपार्जन हो सके.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---