कंगाल बनाता लॉटरी, करोड़पति बनते माफिया : लॉटरी माफियाओं को नहीं है जिला प्रशासन का डर

Edited By:  |
jharkhand ke dhanbad mai kangal banata lautri, karorepati bante maafiya jharkhand ke dhanbad mai kangal banata lautri, karorepati bante maafiya

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में लॉटरी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. आज भी बाजारों में खुलेआम लॉटरी की टिकटें बिक रही है. धंधेबाजों को जिला प्रशासन का डर नहीं है जो कि चिंता का विषय है.



बता दें कि धनबाद, झरिया, तीसरा, जामाडोबा, जोड़ापोखर, बरारी,पथरडीह, सिंदरी, बलियापुर, निरसा एवं गोविंदपुर के हर चौक-चौराहे पर अवैध कारोबारी भोले भाले आमलोगों को लखपति बनने का सपना दिखाते हैं और लॉटरी के नाम पर हर रोज लाखों लोगों को कंगाल बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि हर सिंडिकेट का अपना कोडिंग होता है. कोडिंग के जरिये लॉटरी की पहचान होती है.


जानकारों के अनुसारमोहम्मद तनवीर हैं अवैध लॉटरी के धंधे का सरगना

पता- जामाडोबा,जोड़ापोखर,धनबाद

तीन राज्यों में फैला है तनवीर का अवैध नेटवर्क

झारखंड-बिहार-बंगाल में जाली लॉटरी टिकट का धंधा

बाजार में कई सीरीज के टिकट मौजूद हैं

BS, TNB और JMB के अलावा कई सीरीज का टिकट मौजूद है.

सबसे ज़्यादा तनवीर और अजय के सीरीज के टिकट का कारोबार होता है.

कई नामों से छपता है जाली टिकट

DEAR STORK, DEAR WAVE, DEAR LAKE, DEAR FINCH, DEAR EARTH, DEAR GODAVARI, DEAR GOOSE, DEAR INDUS, DEAR HILL

अब मिलाते हैं अवैध कारोबार के दूसरे सरदार से

नाम- अजय केसरी

पता- भौरा ओपी,धनबाद

दो राज्यों में फैला है तनवीर का नेटवर्क

बंगाल,झारखंड के कुछ इलाकों में धंधा

पूरे धनबाद जिला में तनवीर का है अवैध कारोबार

तनवीर की टिकट का मार्का हैJMB

DEAR DWARKAके अलावा कई अन्य नामों से छपती है जाली लॉटरी

हर दिन लाखों रूपये का होता है कारोबार

टिकट के सेलर को10से15फीसदी का मार्जिन दिया जाता है

रियल रिजल्ट से होता है लॉटरी का मिलान

नागालैंड और पश्चिम बंगाल के रिजल्ट से होता है मिलान

आपको बता दें कि झारखंड में हर तरह की लॉटरी बैन है.

नंबर मिल जाने के बाद सेलर के जरिये दिया जाता है पैसा

जीतने वाले की रकम से भी सेलर को कमीशन दिया जाता है.

एजेंट के जरिये सेलर तक पहुंचाया जाता है टिकट

एजेंट के जरिये ही सेलर तक पहुंचता है जीतने वालों का इनाम

धनबाद के हर चौक-चौराहे पर जाली टिकट उपलब्ध है.

चाय की दुकान,नाश्ते की दुकान,सब्ज़ी का ठेला या मोबाइल रिचार्ज की दुकान,हर जगह अवैध लॉटरी की टिकट बेची जा रही है.

बंगाल से सीमावर्ती इलाकों में अवैध धंधा खुलकर होता है. सीमावर्ती इलाकों में खुलेआम लॉटरी टिकट बेचा जाता है. रातों-रात मालामाल होने का सपना पालने वाले लोग ऐसे गिरोह के चक्कर में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी टिकट में लगा रहे हैं जो चिंता का विषय है.

धनबाद से कुंदन कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट---


Copy