JHARKHAND ELECTION 2024 : मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी, सभी वोटर कतारबद्ध होकर कर रहे मतदान
Edited By:
|
Updated :13 Nov, 2024, 08:55 AM(IST)
Reported By:
रांची :झारखंड में विधानसभा चुनाव आज से शुरु हो गया है. रांची के मांडर विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड़ बेड़ो,मांडर,चान्हो,इटकी एवं लापुंग में मतदान जारी है.
सभी मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मांडर के सभी पोलिंग सेंटरों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रही है.
आपको बता दें कि बेड़ो प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बालक के इस परिसर में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे मांड़र विधान सभा क्षेत्र में 430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 3,79,903 मतदाताओं में 1,86,208पुरुष हैं, वहीं 1,93,692 महिला मतदाता हैं जो अपने मतदान से 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.