JHARKHAND ELECTION 2024 : चाईबासा के पांचो विधानसभा सीटों पर गीता बलमुचू, निरल पूर्ति समेत 2 दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
चाईबासा : झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण में 13 नवंबर को होने वाले पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचो विधानसभा चाईबासा सदर,चक्रधरपुर,मझगांव,जगन्नाथपुर और मनोहरपुर सीट से गुरुवार को 2 दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जिले के पांचो विधानसभाओं से उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.
चाईबासा से भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचू ने अपना नामांकन पर्चा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. मझगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई और झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने अपर उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा. इसी तरह जगन्नाथपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोगा ने अपना नामांकन पर्चा अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.
वहीं चक्रधरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण सामड़ और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय सिंह गागराई ने अपना अपना नामांकन पर्चा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. इसके साथ ही पांचो विधानसभाओं में विभिन्न पार्टियों और दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी प्राथमिकता एक गिनाई और विपक्षी प्रत्याशियों की नाकामयाबी गिनाई.
मझगांव से भाजपा प्रत्याशी बड़कुवर ने किया नामांकन
मझगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बड़कुवर गागराई ने भी गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व उन्होंने अपने आवास से गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडा पोस्टर बैनर से लैस थे.
मझगांव से झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने किया नामांकन
वहीं मझगांव विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. तांबो चौक से गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे पोस्टर बैनर से लैश जुलूस की शक्ल में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति नामांकन करने पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने 25 साल तक इस क्षेत्र का नेतृत्व किया है. लगातार दो बार लोगों ने मौका दिया और उन्होंने मंझगाव विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया है. अब तीसरी बार मझगांव की जनता के समक्ष खड़ा हूं. कई विकास के कार्य हुए.कुछ छूट गया है जो जनता ने मौका दिया तो हमारे मझगांव विधानसभा को एजुकेशन हब और कृषि के क्षेत्र में विकास कराया जाएगा क्योंकि मँझगांव विधानसभा में कोई उद्योग कल कारखाने नहीं हैं,रोजगार की कमी है.
चाईबासा से भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने किया नामांकन
चाईबासा से भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचू ने भी अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि 15 साल तक स्थानीय विधायक ने यहां का विकास नहीं किया. भ्रष्टाचार,कुशासन का राज रहा. इस बार जनता ने उन्हें मौका दिया तो शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली पानी,पेयजल,चाईबासा हॉटगम्हरिया सड़क आदि का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा. नामांकन दखिल करने से पूर्व गांधी मैदान में उन्होंने नामांकन सभा का आयोजन किया. इसमें भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल सभा के बाद हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा बैनर के साथ जुलूस निकालकर गांधी मैदान से जुलूस निकाल कर सदर थाना,पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
नामांकन के समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट पर भाजपा और झामुमो के दोनों पार्टियों ने मझगांव के दोनों प्रत्याशी झामुमो के निरल पूर्ति और भाजपा के प्रत्याशी बड़कुवर गगराई और उनके समर्थकों की काफी भीड़ जुट गई. इस दौरान दोनों पार्टियों के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और भाजपा के झंडे से लैस दिखे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----