JHARKHAND ELECTION 2024 : पाकुड़ में चंपाई सोरेन ने किया चुनावी सभा, भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में मांगा वोट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

पाकुड़ : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर मैदान में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने लोगों से लिट्टीपाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू को वोट देने की अपील की.

चंपाई सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा जो हमारे बहन बेटियों पर गलत नजर रखेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बंगलादेशी घुसपैठियों के गलत कारनामों के विरुद्ध 1855 की इतिहास पुनः दोहराया जाएगा. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आदिवासी , पहाड़िया लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक दिनेश मरांडी का भव्य स्वागत किया गया.

चुनावी सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन में काफी संघर्ष किया गया. वहीं झामुमो गठन में संथाल परगना क्षेत्र में साइमन मरांडी व कोल्हान में मैंने पार्टी की नींव रखी. पर आज झामुमो मूल उद्देश्य से भटक गई है. पार्टी में बशरी तत्वों का अधिपत्य हो गया है. आदिवासी हक हित की लड़ाई छोड़कर बंगलादेशी घुसपैठियों को शरण देने में लगे हुए हैं. आज क्षेत्र से आदिवासियों की संख्या निरन्तर घट रही है. कई ऐसे गांव हैं,जहां गांव पूरी तरह आदिवासी विहीन हो गया है. वीर शहीद सिदो कान्हू की जन्म स्थली भोगनाडीह में बंगलादेशी घुसपैठियों की संख्या देखी जा रही है. आदिवासी बहन बेटियों से जबरन शादी कर जमीन हथिया रहा है. गांव में रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई,पर हेमन्त सोरेन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया. हम वादा करते हैं कि ऐसे कातिल को पाताल से भी निकालकर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में कॉलेज के छात्रों के साथ निर्मम रूप से पिटाई की गई,पर गायबथान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक शब्द भी नहीं बोला. झारखण्ड राज्य को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जनताओं की आकांक्षाओं को देख स्वीकृति दी. इस चुनाव में अपनी अस्मिता बचाये रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू को वोट देकर विजयी बनायें.

वहीं विधायक दिनेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति लागू करने में राज्य के आदिवासी मूलवासियों के साथ धोखा किया है. क्योंकि इनके परिवार बंगाल से आकर झारखण्ड में बसे हुए हैं. मुझे षड्यन्त्र के तहत टिकट से वंचित किया गया. पार्टी में राज्य के आदिवासी मूलवासियों को छोड़कर बिहार,बंगाल के लोगों को जगह दी गई है. उन्हीं लोगों के इशारे पर सरकार चल रही है. जो राज्य को लूटने में लगा हुआ है. आने वाले मतदान में जनता झामुमो को मुंहतोड़ जवाब देगी. राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. वहीं पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू ने भी सभा को सम्बोधित किया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडे,विधानसभा प्रभारी दुर्गा मरांडी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.