JHARKHAND ELECTION 2024 : गढ़वा में BJP के दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी का किया स्वागत
गढ़वा : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके से दर्जनों लोग पार्टी छोड़ कर झामुमो में शामिल हो गये हैं. साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के दर्जनों लोगों ने भी झामुमो का दामन थाम लिया है. सभी लोगों ने सोमवार को गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सभी लोगों ने मंत्री को समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया.
झामुमो में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य धनंजय तिवारी, गुंजन धर दुबे सहित दर्जनों लोग हैं. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थाम लिया है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल किया. मंत्री ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि झामुमो पार्टी नहीं परिवार है. यहां सभी को बराबर मान, सम्मान मिलता है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को झारखंड सरकार के कार्यां से अवगत करायें एवं झामुमो के चुनाव चिह्न तीर धनुष छाप पर वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करें.