JHARKHAND ELECTION 2024 : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये सरकार भ्रष्टाचार की नींव पर है खड़ी

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

कोडरमा : भाजपा के द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर मंगलवार को कोडरमा में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह संकल्प पत्र समावेशी विकास की रूपरेखा तय करेगा. राज्य में जिस तरह से खनिज संपदाओं की लूट मची है और जिस तरह से खनन माफियाओं द्वारा खनन संपदाओं का दोहन किया जा रहा है, उस पर रोक लगाने के साथ गरीब और शोषितों के उत्थान को लेकर सरकार के कार्य योजना तैयार की गई है.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सिर्फ संकल्प नहीं है, बल्कि पीएम मोदी की गारंटी है जो तय समय सीमा के अंदर पूरी होगी. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी है और अब इस सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के जरिए राज्य में सत्ता परिवर्तन की रूपरेखा तय कर दी गई है और संकल्प पत्र में किए वायदे 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के बाद और नई सरकार के गठन के साथ पूरी की जाएगी. नीरा यादव ने कहा कि संकल्प पत्र राज्य के लोगों की जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.