JHARKHAND ELECTION 2024 : जयराम को बड़ा झटका, गांडेय से प्रत्याशी रिजवान ने JLKM को छोड़ झामुमो का थामा दामन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गिरिडीह : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो को बड़ा झटका लगा है. जयराम महतो के साथ रहे अकील अख्तर उर्फ रिजवान क्रांतिकारी ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष को झटका देते हुए झामुमो में शामिल हो गये. CM हेमंत सोरेन ने झामुमो का पट्टा पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल किया. गांडेय से जेएलकेएम के प्रत्याशी रिजवान ने झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन के पक्ष में नामांकन वापस लेने का फैसला ले लिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में गुरुवार को रिजवान अख्तर को झामुमो की सदस्यता दिलाई. रिजवान के पार्टी छोड़ने से जयराम महतो को बड़ा झटका लगा है. पार्टी का मुस्लिम चेहरा बन चुके रिजवान खान ने ऐसे समय में पार्टी छोड़ी है,जब गांडेय से कोई दूसरा उम्मीदवार अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से नामांकन नहीं कर सकेगा, क्योंकि नामांकन करने की तिथि अब समाप्त हो चुकी है. रिजवान ने जेएलकेएम को एक साथ दोहरा झटका दिया है. अब गांडेय में जेएलकेएम का कोई प्रत्याशी चुनाव में नजर नहीं आयेगा.