JHARKHAND ELECTION 2024 : गढ़वा में EVM वज्रगृह की 3 शिफ्ट में हो रही कड़ी निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गढ़वा : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा परिसर में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रुम की सुरक्षा और निगरानी उच्च मानकों के तहत नियमित रुप से की जा रही है.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुवार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण मतदान की समाप्ति के बाद वज्रगृह में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और निगरानी का कार्य फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के जिम्मे है. किंतु स्ट्रांग रूम के ही निकट एक 24×7 नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में रोस्टर वार तीन पारियों में 9 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये अधिकारीगण 13 नवंबर शाम 6:00 बजे से ही लगातार उक्त नियंत्रण कक्ष में बैठ कर पूरे स्ट्रांग रूम परिसर से संबंधित सीसीटीवी फुटेज का लाइव प्रसारण और उसके स्टोरेज की सतत निगरानी कर रहे हैं. इतना ही नहीं वज्रगृह के निरीक्षण हेतु आने वाले भ्रमणशील पदाधिकारियों का लॉग बुक भी संधारित्र कर रहे हैं,साथ ही प्रतिदिन वरीय पदाधिकारियों को खैरियत प्रतिवेदन भी हर छोटे-छोटे समय अंतराल पर प्रेषित कर रहे हैं.

निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार भी इस नियंत्रण कक्ष का प्रतिदिन कम से कम एक बार निरीक्षण करने जा रहे हैं. रविवार को अपराह्न में उन्होंने वज्रगृह के निकट स्थित इस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर रोस्टर अनुरूप उपस्थिति की जांच की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं एसपी ने बताया कि गिनती को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं. पुलिस की चौकस सुरक्षा रहेगी.