JHARKHAND ELECTION 2024 : सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा-हेमंत सरकार ने दिया सबको धोखा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाईबासा में 4 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चाईबासा स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यक्रम की जानकारी दी.उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया.
सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं और झारखंड के 3.50 करोड लोगों को धोखा देने का काम किया है. चुनाव के अंतिम समय में वोट के लिए महिलाओं को प्रलोभन देने के लिए ₹1000 दिया है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. विधवा,विकलांग,वृद्ध बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा. हेमंत सोरेन सरकार में महिलाएं बेटियां और आदिवासी महिला,आदिवासी मूलवासी सुरक्षित नहीं हैं. हेमंत सरकार ने सबको धोखा देने का काम किया है. राज्य में अराजकता , जंगल राज एवंभ्रष्टाचार चारों तरफ फैली है. अपराध बढे हैं,दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है. पैसे लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहे हैं. जब महिलाओं को महिला योजना देना ही था तो पहले क्यों नहीं दिया. चुनाव के समय क्यों?युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया. युवाओं को नौकरी रोजगार क्यों नहीं दिया. अपना वादा क्यों नहीं निभाया? भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाईबासा में कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और जन सैलाब उमडेगा, मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी. इस मौके पर लालमुनी पूर्ति, संजय पांडे, पप्पू ओझा, प्रताप कटियार, राजश्री सवैया आदि उपस्थित रहे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---