JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन मधुपुर सीट से 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
मधुपुर : देवघर जिले का मधुपुर विधानसभा सीट झारखंड के हॉट सीटों में से एक है. यहां 20 नवंबर को मतदान होना है. मधुपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन 28 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.
बता दें कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन और भाजपा के गंगा नारायण सिंह के बीच है. मंत्री हफीजुल हसन 2021 के उपचुनाव में जीत कर विधायक बने, उस समय उन्होंने गंगा नारायण सिंह को ही हराया था. अब दूसरी बार फिर से दोनों नेताओं की सीधी लड़ाई है.
राज्य के मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन सोमवार यानि 28 अक्टूबर को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन करेंगे. नामांकन से पूर्व वे आम बागान में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे. इसके बाद हफीजुल हसन इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लेने के बाद भव्य जुलूस के साथ नामांकन स्थल पहुंचेंगे. नामांकन करने के बाद वो पुनः सभा स्थल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. झामुमो नेता हफीजुल हसन के नामांकन में लगभग2:00बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.