JHARKHAND ELECTION 2024 : चाईबासा जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटा, 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा में होगी काउंटिंग
चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. महिला कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया है.सभी पांचो विधानसभाओं के लिए अलग-अलग वज्रगृह बना है. इसमें सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है. 23 नवंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और वोटो की गिनती होगी.
जिले के पांचो विधानसभा चाईबासा सदर, मझगांव,जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए अलग-अलग विधानसभा वार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वोटो की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों पर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में 23 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से वोटो की गिनती शुरू होगी. पूरा महिला कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. मतगणना केंद्र में पास वाले लोगों को ही महिला कॉलेज मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. विधानसभा वार बने वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक सभी स्थानों में बैरिकेड किया गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को पांचो विधानसभाओं के आरओ, एआरओ के साथ महिला कॉलेज मतगणना केंद्र, वज्रगृह का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिले के उपायुक्त और एसपी लगातार महिला कॉलेज में बने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. प्रथम चरण में 13 नवंबर को चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच महिला कॉलेज में ईवीएम और वीवीपेट को रखा गया है. विधानसभा वार वज्रगृह बनाया गया है जहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखा गया है. दर्जनों सीसीटीवी से महिला कॉलेज की निगरानी की जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा में सुरक्षा में लगे हैं. पूरा महिला कॉलेज सुरक्षा घेरा और पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा बलों ने मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में मोर्चा संभाल लिया है. बिना अनुमति किसी को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. मतगणना को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता, चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. स्काउट स्कूल के पास से ही सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है और सभी मतगणना केंद्रों में पोलिंग एजेंट के जाने के लिए अलग से गेट बनाया गया है, जो कडी सुरक्षा के बीच और पास, अनुमति वाले लोग ही अंदर जा सकेंगे. पूरा पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के बाद अब शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना की तैयारी में जुटा है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----