JHARKHAND ELECTION 2024 : चाईबासा में नक्सलियों द्वारा पेड़ गिराकर रास्ता रोकने की कोशिश, सुरक्षा बलों ने हटाया पेड़, लोगों ने किया मतदान
Edited By:
|
Updated :13 Nov, 2024, 03:04 PM(IST)
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के तहत जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-24उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरांगपोंगा एवं मतदान केंद्र संख्या-25प्राथमिक विद्यालय सोनापी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगा कर और रास्ते में पेड़ गिराकर रास्ता रोकने की कोशिश की गई. नक्सलियों ने पेड़ को काटकर सड़क पर गिरा दिया है. फिर लाल पोस्टर भी लगाया है. इसके बादसुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए इसको सफलतापूर्वक हटा दिया है. अब तक बूथ क्रमांक-24पर37.20%व बूथ क्रमांक-25पर72.06%मतदान हुआ है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--