JHARKHAND ELECTION 2024 : गढ़वा में कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मांगा वोट
गढ़वा : छठ महापर्व बीतते ही चुनावी शोर फिर शुरू हो गई. शुक्रवार को जेएमएम की स्टार प्रचारक सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के डंडइ प्रखंड के रारो गांव पहुंची. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी अनंत प्र.देव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आप सभी से मैं कह रही हूं कि ये चुनाव हमारे हक, अधिकार और सम्मान का चुनाव है. विपक्ष जाति,हिन्दू व मुस्लिम कर ये चुनाव लड़ाई लड़ रहा है. हमारे आरक्षण में सम्मान में प्रश्न चिह्न बन गया है. मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत भी यही से हुई हैं. भाजपा को यहां बहुत तकलीफ है कि विधायक कुछ नहीं किया है.
यहां का विधायक दवा का घोटाला किया है, घमंड मे चूर है, अनाप शनाप बकते हैं. भवनाथपुर से भारी मतों से हमारी पार्टी जीतेगी और इसका सारा श्रेय आपको जाएगा. यहां नफ़रत की भाषा नहीं चलेगी. हम लड़ाई लड़ रहे हैं पिछडो के आरक्षण के लिए. सरना धर्म लागू करने के लिए. हम कैबिनेट मे पास करते हैं और ये रोक देते हैं. ये बताते हैं हम हितैशी,पिछली सरकार ने स्कूलों को क्यों बंद किया,राशन कार्ड बंद क्यों कराया,हम बांटने की राजनीति नहीं करते हैं. हम सब को साथ में लेकर साथ चलने की बात करते हैं. आज 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. आज आपके पास आपकी सरकार जाकर आपको योजना दे रहे हैं.
झारखण्ड में सबसे ज़्यदा सत्ता में रहने वालों के दिमाग़ में नहीं थी कि अपनी माँ बहनों को राशि दी जाए. ये किया है हमारी सरकार अभी एक हजार दे रही है. हमारी सरकार आएगी तो दिसंबर से 25 सौ मिलेगा. बिजली बिल माफ हुआ है. हम किए हैं और इस महंगाई के दौर में केंद्र सरकार ने दी है. अबुवा सरकार आपकी सरकार है. तभी बिजली बिल माफ़ हुआ है. मतदान के दिन दिल पर हाथ ऱख सवाल करियेगा. आपको सम्मान किसने दिया है. हमारी महागठबंधन सरकार पांच वर्षो तक उतार चढ़ाव की सरकार चल रही है. ये पार्टियों को तोड़ने के लिए काम करते हैं. सरकार गिराने का काम करते हैं.