JHARKHAND ELECTION 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को आयेंगे देवघर, पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सभी का फोकस दूसरे चरण के मतदान पर होगा. इसी कड़ी में आगामी 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा संसदीय क्षेत्र के दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पहली चुनावी सभा देवघर जिला अंतर्गत रंग सिरसा मैदान में होगी जहां मधुपुर, जरमुंडी, देवघर एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को पीएम के कार्यक्रम से फायदा हो सकता है. इसके बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट और गोड्डा के सीमा बीच में है जहां से वह साहिबगंज पाकुड़, दुमका,नाला और गोंडा जिला के विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पहली बार गोड्डा आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद बीजेपी झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कमान संभाल लिया है. शनिवार को लगातार चौथी बार गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद बने निशिकांत दुबे के साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि लाखों करोड़ों रुपए की योजना मोदी की सरकार ने गोड्डा लोकसभा को दी है और पीएम मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि इस बार संथाल परगना के सभी 18 सीटों पर एनडीए की हवा है. सभी 18 सीट जीतकर हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.