JHARKHAND ELECTION 2024 : पोटका सीट के प्रत्याशी मीरा मुंडा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगे वोट

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकरजमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कलिकापुर,बालीजुडी,सोहदा समेत विभिन्न गांवों में अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और लोगों से मिली. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे.

आपको बता दें कि पोटका विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस मौके पर मीरा मुंडा ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. यहां लोगों को केवल ठगा गया है.केवल शिलान्यास और भूमि पूजन हुआ हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन चाह रही है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट...