JHARKHAND ELECTION 2024 : मधुपुर में मुख्यमंत्री ने हफीजुल हसन के नामांकन सभा में अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

मधुपुर : झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने सोमवार कोमधुपुर सीट से नामांकन किया. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हफीजुल हसन के नामांकन सभा में शामिल हुए. सीएम ने आम बागान मैदान में आयोजित नामांकन सभा में जनता को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने विगत 5 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने कहा कि इन 5 वर्षों में हमेशा विपक्ष ने हमारे सरकार को तोड़ने का काम किया है. झूठा आरोप लगाकर मुझे जेल भेजा. कोरोना के समय हमारी सरकार के दो मंत्री स्वर्गीय हाजी हुसैन साहब और स्वर्गीय जगरनाथ महतो ने अपना बलिदान देकर झारखंड के अस्मिता की रक्षा की. कोरोना के समय राज्य के बाहर फंसे हुए लोगों को हमने हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया. आज बिजली माफी योजना के तहत झारखंड के लोगों का बकाया बिल माफ हो गया. पहले तो बिजली मिलती नहीं थी, लेकिन बिल आता था. अब बिजली मिलेगी,लेकिन बिल नहीं आएगा. वहीं उन्होंने उपस्थित महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना के बारे में पूछा कि इसकी सम्मान राशि आपके खाते में जा रही है ना ? महिलाओं ने हां ! उन्होंने कहा कि आने वाले दिसंबर महीना में ₹2500 करके सबों के खाते में अब जाएगा और अगर झामुमो गठबंधन की सरकार बनी तो सभी महिलाओं के खाते में साल में ₹1 लाख रुपया भेजा जाएगा.

इस अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन, कांग्रेसी नेता सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभा को संबोधित किया. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, मुन्नम संजय,फैयाज केसर,शबाना खातून, शबाना परवीन,संजय शर्मा,अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व मतदाता मौजूद थे.