JHARKHAND CHUNAV : CM हेमंत सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी हेमलाल के पक्ष में किया चुनावी सभा, लोगों से मांगा वोट
पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में खरौनी बाजार फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम ने पार्टी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के दौरान एक-एक हजार रुपए देने की योजना लाया गया है. दुबारा सरकार बनते ही हर महिला को 2500 की सम्मान राशि दी जाएगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है. हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं, लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी झारखंड की जनता खड़ी है. इधर भाजपा के कद्दावर नेता 2019 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे दानियल किस्कू ने झामुमो का दामन थाम लिया है. हेमंत सोरेन ने उनका फूल का माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने लोगों से लिट्टीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील किया.