JHARKHAND CHUNAV : झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान हेतु हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी शुरु

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav jharkhand chunav

लातेहार : झारखंड विभानसभा चुनाव2024के पहले चरण के मतदान में महज दो दिन शेष रह गया है. इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में अति संवेदनशील इलाकों में स्थापित मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग कर्मियों का हैली ड्रॉपिंग कार्य शुरु हो गया है. इस बीच जिला स्टेडियम से राजहार स्थित हैलीपैड तक कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है. हैलीकॉप्टर से कर्मियों को कलस्टर तक हैली ड्रॉप किया जा रहा है.

बता दें कि लातेहार जिला अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र है. इसमें लातेहार और मनिका विधानसभा सीट शामिल है. मनिका विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथ अतिसंवेदनशील बूथों में शामिल है. इसको लेकर हैलीड्रॉपिंग कार्य जारी है.