JHARKHAND CHUNAV : JKLM प्रत्याशी सोनू यादव ने JMM का थामा दामन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उन्हें पार्टी में कराया शामिल
गढ़वा: जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से टिकट लेकर गढ़वा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले रमकंडा निवासी सोनू यादव अब झामुमो में शामिल हो गये. झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से टिकट लेकर गढ़वा विधानसभा से चुनाव मैदान में कूदे विधायक प्रत्यासी रमकंडा निवासी सोनू यादव अब झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। झामुमो प्रत्यासी मिथलेश कुमार ठाकुर ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के पुत्र सोनू,चुनाव से पूर्व राजद से जुड़े रहे. लेकिन गढ़वा में चुनाव लड़ने की जिद के कारण उन्होंने जेकेएलएम से टिकट लेकर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन मतदान से एक सप्ताह पहले झामुमो में शामिल हो गये. इसके अलावे राष्ट्रीय समानता दल के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ब्रजेश तुरी भी झामुमो में शामिल हुए. गढ़वा विधायक सह मंत्री व झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो का दामन थामा है. बताया गया है कि गढ़वा के विकास की चर्चा पूरे झारखण्ड में है. विकास पुरुष के साथ मिलकर गढ़वा को और आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जितना विकास इन पांच वर्षों में हुआ है. वह किसी से संभव नहीं है.
विदित हो कि विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले तक झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहे जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने झामुमो से दूरी बना ली थी. वहीं सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह की परिवर्तन यात्रा में भाग लेकर वोट का ध्रुवीकरण करना शुरू किया. ऐसे में झामुमो ने उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा. वहीं अभी तक वे सपा प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. लेकिन इसी बीच उनके बेटे का झामुमो ज्वाइन करने से गढ़वा की राजनीति गरमा गई है.