JHARKHAND CHUNAV : गढ़वा में MP के CM ने किया चुनावी सभा, भाजपा प्रत्याशी सतेंन्द्रनाथ तिवारी के पक्ष में लोगों से मांगा वोट
गढ़वा : मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव एवं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा विधानसभा सभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड के पुनदागा दुर्गाबाड़ी मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. एमपी के सीएम ने गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी सतेंन्द्रनाथ तिवारी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया. उन्होंने सबसे पहले जनसभा में उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील किया. इसके बाद झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि सोरेन परिवार और कांग्रेस परिवार ने मिलकर बंगलादेशी घुसपैठ कराने का काम किया है. वहीं झारखंड का बालू पत्थर कोयला लोहा पत्थर को अवैध तरीके से लूटा गया. अब समय आ गया है इस सरकार को उखाड़ फेंकने की. इसलिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना है, साथ ही गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी सतेंन्द्रनाथ तिवारी को लेकर कहा कि कृष्ण और सुदामा की जोड़ी सदियों से अमर रही है और इसको और मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा देश में कोई ऐसा पहला प्रधानमंत्री है जो एक आदिवासी महिला को देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ पद पर बैठाने का काम किया है और कहा कि किसी पिछड़ा मुझ जैसा यादव समाज के व्यक्ति को सीएम बनाने का काम करने के लिए सिर्फ कलेजा नरेंद्र मोदी का ही हो सकता है. अंत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश की संस्कृति और सनातन को बचाने के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल फूल छाप पर वोट देकर विजयी बनायें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.