झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : CM हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 39 एजेंडों पर लगी मुहर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand cabinet ki baithak sampanna jharkhand cabinet ki baithak sampanna

रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

राज्य कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड उत्पाद सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है. रामगढ़ के तत्कालीन बीडीओ गोरांग महतो के वेतन वृद्धि पर रोक बरकरार है.

जंगली जीव से क्षति मामले में मृत्यु की स्थिति में मुआवजा दो लाख से तीन लाख की मंजूरी हुई. मकान क्षति होने पर एक लाख मिलेगा.

भैरव जलाशय योजना के लिए 244 करोड़ 60 लाख.

आरक्षी नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है.

गेल इंडिया को 40 वर्ष के लिए 0.28 एकड़ जमीन 41 लाख 26 हजार पर दिया गया.

लेस्लीगंज,पलामू की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्वेता कुमारी बर्खास्त.

झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित सेवा परीक्षा 2016 नियमावली निरस्त.

शिक्षा मंत्रालय और झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री योजना की शुरुआत.

झारखंड राजस्व सेवा नियमावली के गठन

सीबी रमन ग्लोबल विश्व विद्यालय के निर्माण को स्वीकृत मिली है.

बगोदर सरिया अनुमंडल न्यायालय का गठन. आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली को झारखंड के राजपत्र में अधिसूचित करने को मंजूरी मिली है. खाद्य आयोग के अध्यक्ष को जिला और राज्य में प्रशासनिक अधिकार. गिरिडीह में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है.

जल सहिया को मोबाइल और दो साड़ी उपलब्ध कराने के लिए राशि स्वीकृत


Copy