झारखंड बिहार सीमा पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई : घोरमोरवा जंगल में चलाया गया छापेमारी अभियान
HAZARIBAG उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है, झारखंड बिहार सीमावर्ती घोरमोरवा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान चौपारण थाना इलाके से 602 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया, आपको बता दें कि बिहार ड्राई स्टेट है। इसको लेकर चौपारण क्षेत्र में एक्साइज विभाग काफी सक्रिय रहती है, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जंगल से विदेशी शराब जप्त किया गया है ।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी की घोरमोरवा जंगल में अवैध रूप से विदेश शराब एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है, जिसे पिकअप और ट्रक वाहन में लोड किया गया है। तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया वहीं 602 लीडर इंपीरियल ब्लू शराब जप्त किया गया है, बाजार मूल्य में इसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपए है। एक्साइज विभाग के द्वारा एक बड़ी सफलता या मानी जा रही है आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है।