JHARKHAND NEWS : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के सम्मेलन में लिया हिस्सा
![Jharkhand Assembly Speaker Rabindranath Mahato participated in the conference of MIT World Peace University.](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/09-Feb/CoverImage/COimg50134731b2834e888be39f2fe66cab2b10.jpeg)
![Jharkhand Assembly Speaker Rabindranath Mahato participated in the conference of MIT World Peace University.](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/09-Feb/CoverImage/COimg50134731b2834e888be39f2fe66cab2b10.jpeg)
रांची :झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विधायकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Programme for Legislators) था, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों ने भाग लिया। महतो ने सम्मेलन के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए विधायिका के कार्यों और वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।
विधायिका के कार्यों पर चिंतन
अपने संबोधन में महतो ने कहा कि विधायिका का मुख्य कार्य कानून बनाना है, लेकिन विधेयकों पर कम चर्चा होना चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा सत्रों का ठीक से संचालन न होना एक नई परिपाटी बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। महतो ने कहा, "हमें इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है, ताकि लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित की जा सके।"
भारतीय छात्र संसद और कार्यशाला में भागीदारी
अध्यक्ष महतो ने 14वें नेशनल कॉन्क्लेव और भारतीय छात्र संसद के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड विधानसभा के सदस्य अन्य राज्यों के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न राज्य योजनाओं की सफलता और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
आगामी वक्तव्य
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में महतो कल "रेवाड़ी संस्कृति: एक वित्तीय बोझ या आवश्यक समर्थन" विषय पर अपना वक्तव्य देंगे। इस विषय पर वह राज्य और देश के लिए इसके महत्व और भविष्य में इसके प्रभाव पर अपने विचार रखेंगे।