झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसद की पत्नी के निधन पर जताया दुःख
पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन की ख़बर शुक्रवार की देर रात दिल्ली से आई. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि गहरे दुःख के साथ आप सभी को बताना चाहूंगा कि हमारे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा जी की धर्मपत्नी के निधन की ख़बर मिलने से अत्यंत ह्रदय विदारक हुआ. बेहद कम उम्र में उनका चले जाना हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को अपूरणीय क्षति को सहने करने की शक्ति दे,ॐ शांति. इधर इस दुःख की ख़बर से पूरे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के परिवार में शोक की लहर है.
दरअसल बीते कुछ महीनों से विजय हांसदा की पत्नी कैंथरीन का इलाज़ दिल्ली में चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार की देर रात इलाज़ के दौरान उनकी देहांत हो गई. सांसद विजय हांसदा से कैंथरीन हेम्ब्रम की शादी हुए4साल हो गया. हालांकि विजय संग कैंथरीन की शादी अनोखे तारिक में हुई थी.7फ़रवरी2020में दोनों एक दूसरे के बंधन में बंधे थे.7फ़रवरी को शादी यानि रोज़ डे और9फ़रवरी को रिसेप्शन यानि चॉक्लेट डे. वहीं झारखण्ड से बाहर रहने की वजह से शादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. बल्कि रिसेप्शन में शामिल हो पाए थे. और दोनों जोड़े को हेमंत सोरेन ने शादी की मुबारकबाद दी थी.