झामुमो के सोमेश सोरेन की जीत से खुशी की लहर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने सोमेश सोरेन को दी हार्दिक बधाई
लोहरदगा:झारखंड के घाटशिला उपचुनाव के नतीजों ने महागठबंधन खेमे में उत्साह भर दिया है. महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह जीत महागठबंधन सरकार की निरंतर जनसेवा,विकास कार्यों और जनता के विश्वास की जीत है.
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता और उनकी जनहितैषी नीतियों ने जनता का भरोसा फिर एक बार महागठबंधन पर मजबूत किया है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन की प्रमुख नेत्री कल्पना सोरेन के सक्रिय नेतृत्व और जनता से उनके गहरे जुड़ाव की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ने सदैव ग्रामीण क्षेत्रों,महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए मेहनत की है,जिसका सकारात्मक संदेश जनता तक पहुँचा है.
पूर्व सांसद ने दिवंगत नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि घाटशिला क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकासात्मक और सामाजिक कार्य हमेशा याद किए जाएंगे. उन्हीं के प्रयासों की नींव पर आज जनता ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को जीत का आशीर्वाद देकर उनके सपनों को आगे बढ़ाने का मौका दिया है.
उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता ने विकास,विश्वास और स्थिरता को वोट दिया है. यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं,बल्कि पूरे महागठबंधन सरकार की नीतियों की जीत है. धीरज प्रसाद साहू ने सोमेश सोरेन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के विकास को और गति देंगे.
उन्होंने अंत में कहा कि यह जीत जनता का आशीर्वाद है और लोकतंत्र की सच्ची विजय है.





