झामुमो का दुमका में स्थापना दिवस 2 फरवरी को : मधुपुर से मंत्री हफीजुल हसन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे दुमका रवाना

Edited By:  |
Reported By:
jhamumo ka dumka mai asthapana diwas 2 february ko jhamumo ka dumka mai asthapana diwas 2 february ko

मधुपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 46वां स्थापना दिवस समारोह 2 फरवरी 2025 को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं. पूरे शहर में पार्टी के झंडे,बैनर,होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं.

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री हफीजुल हसन के नेतृत्व में लगभग 10,000 कार्यकर्ता 50 बसों और 500 से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ दुमका के लिए रवाना होंगे. मंत्री हफीजुल हसन ने कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए और कार्यक्रम में जुटने का आह्वान किया है.

स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएँ कर सकते हैं.इसमें केंद्र सरकार के पास झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया राशि के संबंध में कोई ठोस निर्णय शामिल हो सकता है. इसके अलावा कई पुराने नेता भी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं,जिससे यह समारोह ऐतिहासिक और यादगार बन सके.