झामुमो का 13वां महाधिवेशन : CM हेमन्त सोरेन ने खेलगांव में पार्टी के 13वें महाधिवेशन में हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
jhamumo ka 13 wan mahadhiweshn jhamumo ka 13 wan mahadhiweshn

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के खेलगांव स्थित शहीद हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 13वें महाधिवेशन के दूसरा दिन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वां महाधिवेशन में संविधान संशोधित कर हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है. बता दें कि रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित झामुमो के दो दिवसीय महाधिवेशन में 38 साल के बाद झामुमो का अध्यक्ष बदला गया है.