जीत के बाद ढुल्लू महतो पहुंचे बासुकीनाथधाम : मंदिर में पूजा के बाद कहा, बाबा से जनता की सदैव सेवा करने का मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
Reported By:
jeet ke baad dhulu mahto pahunche baasukinaathdham jeet ke baad dhulu mahto pahunche baasukinaathdham

दुमका : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो बुधवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. बाबा मंदिर पहुंचने पर ढुल्लू महतो ने पूरे विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.

बाबा बासुकीनाथधाम मंदिर में पुरोहितों ने ढुल्लू महतो को वैदिक रीति रिवाजों के साथ पूजा अर्चना कराये. ढुल्लू महतो ने पूजा के बाद भगवान भोलेनाथ की आरती भी की. पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बाबा बासुकीनाथ से पूरे विश्व की मंगल कामना की है और बाबा बासुकीनाथ से यह आशीर्वाद लिया है कि मैं सदैव जनता की सेवा करता रहूं. वहीं इस अवसर पर ढुल्लू महतो के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.