जीत का सर्टिफिकेट ले भावुक हो गयीं BJP कैंडिडेट : RJD प्रत्याशी ने हार पर कही ये बात, फाइनली 1794 मतों से हुआ फैसला
GOPALGANJ : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में आखिरकार जीत का फैसला महज 1794 वोटों से हुआ। बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी के गले में जीत की माला पड़ी। वहीं जीत का सर्टिफिकेट लेते हुए वे भावुक हों गयी। वहीं दूसरी तरफ उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले आरजेडी कैंडिडेट मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मतदान के दिन रची गयी साजिश की वजह से उनकी हार हुई है।
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में आखिरी दौर में मामला काफी दिलचस्प हो गया 19वें राउंड में जहां बीजेपी और आरजेडी कैंडिडेट के बीच वोटों का फासला महज 59 वोटों तक सिमट गया था। उसके बाद अगले राउंड में आरजेडी ने बढ़त भी हासिल कर ली। आखिरकार फाइनली 24 वें राउंड में जब आंकड़ें जारी किए गये तो कुसुम देवी को 70053 मिले जबकि मोहन प्रसाद गुप्ता ने 68259 वोट हसिल किए। इस तरह से बीजेपी कैंडिडेट ने 1794 वोटों से जीत हासिल की। एआईएमआईएम को जहां 12,214 तो बीएसपी 8,854 वोट मिले।
बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीत के बाद मतगणना केंद्र पर पहुंची। जीत का सर्टिफिकेट लेते वक्त वे भावुक हो गयीं। उन्होंने जीत को दिवंगत विधायक सुभाष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। कुसुम देवी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है।वहीं दूसरी तरफ आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि मतदान के दिन जो अफवाह फैलाई गई वह हार की बड़ी वजह बनी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन ही साजिश रची गयी और अफवाह फैलाई गई। लेकिन प्रशासन ने मामले में एफआइआर दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट ...