यूपी में जेडीयू का एकला चलो का दांव : यूपी में अकेले लड़ने को तैयार, जानिए जेडीयू के पास यूपी में कितना है जनाधार?

Edited By:  |
Reported By:
jdu-will-fight-alone-in-up-jdu-vote-bank-in-up jdu-will-fight-alone-in-up-jdu-vote-bank-in-up

आखिरकार यूपी में बीजेपी और जेडीयू के बीच बात नहीं बनी। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी ने जेडीयू को भाव नहीं दिया और अब जेडीयू ने यूपी में अकेले लड़ने का दांव चल दिया है। लेकिन सवाल है कि बिहार में पिछले 16 साल से सत्ता में बना जेडीयू क्या यूपी में अपने दम पर कुछ गुल खिला पाएगा? क्या जेडीयू का यूपी में जनाधार है? आखिर यूपी में जेडीयू के पास कितना दम है? सवाल का जवाब जानने के लिए पिछले चुनावों में जेडीयू के प्रदर्शन पर गौर कीजिए।

2002 से 2017 तक तीन सीटों पर ही जीत मिली

साल2017विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने यूपी में चुनाव नहीं लड़ा था। तब आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा रहे जेडीयू ने यूपी में सांप्रदायिक ताकतों और बीजेपी को रोकने की बात कहकर नहीं लड़ने का फैसला लिया था। हालांकि 2017 चुनाव से पहले नीतीश ने कई जगहों पर जनसभाएं की थीं, लेकिन आखिरी वक्त में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया। 2012 विधानसभा चुनाव में 219 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, एक भी जीत नहीं मिली। 2012 में जेडीयू के सभी 219 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। 2012 में जेडीयू को सिर्फ 0.4% वोट यानी 2,70,312 वोट ही मिले। 2007 विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, एक ही सीट पर जीत मिली। 2007 में जेडीयू के 12 सीटों पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। 2007 में जेडीयू को सिर्फ 0.4% वोट यानी 2,21,594 वोट ही मिले। 2002 विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, दो सीटों पर जीत मिली। 2002 में जेडीयू के 8 सीटों पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। 2002 में जेडीयू को 0.6% वोट यानी 3,13,860 वोट मिले। यानी 2002 से 2017 तक जेडीयू को सिर्फ 2 चुनावों में सफलता मिली और उसके तीन विधायक चुने गए।

2004 से 2019 तक सिर्फ एक सीट पर जीत मिली

जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में भी यूपी में किस्मत आजमाया था। 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 2019 लोकसभा चुनाव में एक भी जीत नहीं मिली, 9,335 वोट ही मिले। 2014 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। 2014 लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। 2009 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। 2009 लोकसभा चुनाव में सभी 3 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। 2004 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। 2004 लोकसभा चुनाव में एक पर जीत मिली, एक पर जमानत जब्त हो गई थी। यानी 2004 से 2019 तक लोकसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ एक चुनाव 2004 में एक सीट पर जीत मिली थी।

साफ है यूपी में जेडीयू का जनाधार पहले के मुकाबले और खिसकता ही चला गया और फिलहाल यूपी में जेडीयू अकेले दम पर जमानत बचाने की कोशिश में ही कामयाब हो जाए तो काफी है। इसीलिए बीजेपी ने जेडीयू को सीट देने से इंकार कर दिया। वहीं बीजेपी को यूपी में जेडीयू से कोई खतरा भी नहीं है। लेकिन सवाल है कि क्या लखनऊ का सियासी साइड इफेक्ट पटना में देखने को मिलेगा?


Copy