BIG NEWS : "तेजस्वी में है हिम्मत तो बताएं 'DK' का फुलफॉर्म", नेता प्रतिपक्ष के बयान पर JDU ने तरेरी आंख, कहा : शिक्षा-दीक्षा है कम इसलिए...


MOTIHARI : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान के बाद सूबे का सियासी पारा हाई है। तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि बिहार में 'डीके' की सरकार चल रही है और 'डीके टैक्स' लग रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम के इस बयान पर अब पलटवार शुरू हो गया है।
"तेजस्वी में है हिम्मत तो बताएं 'डीके' का फुलफॉर्म"
तेजस्वी यादव के इस बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने दो टूक अंदाज में हमला बोला है और कहा है कि उनकी शिक्षा-दीक्षा कम है इसलिए शॉट नेम यूज करते हैं। अगर हिम्मत है तो पूरा नाम बताइये, तब समझ में आ जाएगा, जब मानहानि का केस दर्ज करेंगे। इसके साथ ही जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के इस बयान का कोई मतलब नहीं है।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में पहले आरसीपी टैक्स वसूला जाता था लेकिन अब डीके टैक्स वसूला जाता है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बिहार में अब सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि 'डीके' चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और राज्य का संचालन अब पूरी तरह से 'डीके' के हाथों में है।
डीके टैक्स का आरोप
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में 'डीके टैक्स' का खेल चल रहा है, जिससे राज्य की जनता पर बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह थक चुके हैं और उनकी सरकार पर नियंत्रण खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी कभी भी नीतीश कुमार से गठबंधन कर अपनी सियासी जमीन पर कुल्हाड़ी नहीं मारेगा।