मधेपुरा में जीत की तरफ बढ़ी JDU : दिनेशचंद्र यादव के आवास पर जश्न में डूबे लोग, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर
MADHEPURA :मधेपुरा लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। वे लगभग डेढ़ लाख से अधिक वोट से निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। लगातार बढ़त बनाए रखने बाद सहरसा स्थित दिनेश चंद यादव के आवास पर परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
परिवार के लोगों से लेकर समर्थकों तक जीत के जश्न में डूबे हुए है। दिनेशचंद्र यादव खुद पत्नी रेणु सिन्हा के साथ-साथ परिवार के कई अन्य लोग मौजूद हैं, जहां एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी जा रही है। साथ ही आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया जा रहा है।
मधेपुरा लोकसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव का सीधा मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप से है। राजद प्रत्याशी डॉक्टर कुमार चंद्रदीप से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने भारी मतों से जीत का अंतर बना लिया है। सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि विकास के नाम पर लोगों ने वोट किया है। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों की हर एक उम्मीद पर वे हमेशा खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही साथ जो विकास का काम रुका हुआ है, उसे पूरा करेंगे। मधेपुरा लोकसभा की जनता को उन्होंने बधाई भी दी है।