बढ़ी मुश्किलें : JDU MLC की आज कोर्ट में होगी पेशी,कल ईडी ने किया था गिरफ्तार
AARAH:-बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड(JDU) के विधान पार्षद(MLC) राधाचरण शाह(सेठ) को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने गिरफ्तार कर लिया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.उनके छह ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गयी थी जिसके बाद देर शाम ईडी की टीम ने गिरफ्तार करने का फैसला किया .आरा के एक फार्म हाउस से उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बताते चलें कि इससे पहले जून 2023 को राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.बाद में अगस्त माह में राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया कुमार से लंबी पूछताछ की गई थी,पर ईडी की टीम पूछताछ में मिले जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और फिर 13 सितंबर बुधवार को ईडी ने फिर से राधाचरण के ठिकानों पर छापेमारी की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
राधाचरण के अरबपति बनने को लेकर कई तरह की चर्चायें हैं.मिली जानकारी के अनुसार शुरूआत कैरियर में राधाचरण सेठ अपने पिता के साथ आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी का दुकान चलाते थे..बाद में वे जमीन के कारोबार से जुड़े,फिर बालू के सिडिंकेट से और देखते ही ही देखते वे जमीन से आसमान तक पहुंच गए.पहली बार वे आरजेडी से आरा-बक्सर स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद का चुनाव जीते और फिर दूसरी बार जेडीयू के टिकट से..पर ईडी की कार्रवाई के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और अगले कुछ दिनों तक उन्हें जेल में बिताना होगा.