साम-दाम-दंड-भेेद : JDU विधायक डॉ संजीव को NAWADA पुलिस ने झारखंड बोर्डर से पकड़ पटना जाने से रोका..

Edited By:  |
JDU MLA Sanjeev was caught by NAWADA police from Jharkhand border and stopped from going to Patna JDU MLA Sanjeev was caught by NAWADA police from Jharkhand border and stopped from going to Patna

Nawada:-जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचने वाले परबत्ता के विधयाक डॉ संजीव को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है.निवादा पुलिस ने झारखंड की सीमा से पकड़ा है और जिले के रजौली डाक बंग्ला में रखा है.पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पहंच गए हैं और हंगामा कर रहे हैं और नीतीश सरकार मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं.


राजद नेता व नवादा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा आज 12 तारीख है और 11 बजे फ्लोर टेस्ट है बावजूद जिला प्रशासन द्वारा विधायक को रोका गया है ,ताकि वे फ्लोर टेस्ट में नहीं पहुंच सके उन्होंने कहा यह कार्य जिला प्रशासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर कर रहे हैं बहरहाल विधायक डॉ. संजीव कुमार को जिला प्रसाशन रजौली स्तिथ डाक बंगला में रोक रखे हैं और मीडिया से भी बात नहीं करने दिया जा रहा है

मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता विधायक डॉक्टर सुनील झारखंड की ओर से आ रहे थे.इसी बीच नवादा जिला प्रशासन के जिलाधिकारी,एसपी,रजौली डीएसपी रजौली अनुमंडल पदाधिकारी एवं कई थाने के फोर्स ने मिलकर उन्हें पकड़ लिया और उन्हें लकार रजौली डाक बंगला में लाकर रखा है.उन्हें पटना जाने से रोका जा रहा है.वहीं इस मामले को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती खगड़िया जिला के परबत्ता विधायक डॉक्टर सुनील के पकड़ा कर रखा है ताकि वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल न हो सके.वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं.


नवादा से दिनेश और सन्नी की रिपोर्ट