NDA प्रत्याक्षी के पक्ष में प्रचार : समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी के पक्ष में जेडीयू नेताओं ने किया प्रचार, 5 मई को सीएम नीतीश की सभा में आने का पार्टी नेता छोटू सिंह ने लो

Edited By:  |
JDU leaders campaigned in favor of NDA candidate Shambhavi Chaudhary from Samastipur Lok Sabha seat, party leader Chhotu Singh invited people to atten JDU leaders campaigned in favor of NDA candidate Shambhavi Chaudhary from Samastipur Lok Sabha seat, party leader Chhotu Singh invited people to atten

समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी साम्भवी चौधरी के पक्ष में पार्टी नेताओं ने जमकर प्रचार किया। जेडीयू के नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह , जदयू बरिष्ठ नेता बिनोद सिंह, राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर निषाद,पंकज सिंह समेत दर्जनों नेताओं ने कई गांवों का दौराकर एनडीए प्रत्याशी को वोट करने की अपील की।

लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर विधानसभा के ध्रुवगामा, रानी टोला, पकरीड़ीह सहनी टोला, पुरुषोत्तमपुर गांव में घूम-घूमकर जेडीयू नेताओं ने 5 तारीख को कल्याणपुर के कालाजार हॉस्पीटल मैदान में सीएम नीतीश की सभा में आने का निमंत्रण दिया।

प्रचार प्रसार के दौरान पार्टी के अजब साहनी, रामबालक साहनी, सूरज कुमार साहनी, विनोद साहनी, विनोद राम, फूलों देवी, विजय कुमार,एवं सैंकडो जनता मौजुद रहे । सभी ने एक सुर मे कहा कि हेलिकोपटर छाप पर बटम दबाएंगे और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेंगे।