BIG NEWS : जेडीयू नेता हत्याकांड का खुलासा, 72 घंटे के भीतर पुलिस ने शूटर समेत 6 बदमाशों को दबोचा
SAHARSA :सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड का 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले शूटर समेत 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक बाइक और चार 4 बरामद किया गया है।
इस पूरे मामले में एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि जेडीयू नेता जवाहर यादव और बरियाही बाजार के रहने वाले संतोष कांछा और नरेश गुप्ता के बीच पूर्व से पुरानी रंजिश और भूमि विवाद चल रहा था। वहीं, संतोष कांछा और नरेश गुप्ता के द्वारा जेडीयू नेता जवाहर यादव की हत्या कराने के लिए शूटर को 10 लाख की सुपारी दी गई थी, जिसके बाद बीते 16 अगस्त को दिनदहाड़े बरियाही बाजार के कलाली चौक के पास सैलून में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया है।