जंगली हाथियों से बचाव को लेकर नई पहल : हाथियों के उत्पात से त्रस्त हैं सिमडेगावासी, अब डिजिटल साइंस के माध्यम से मिलेगी सुरक्षा

Edited By:  |
janglai hathiyon se bachaw ko lekar nayie pahal janglai hathiyon se bachaw ko lekar nayie pahal

सिमडेगा : वन विभाग ने जंगली हाथियों से बचाव के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. यह लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा देने में काफी कारगर साबित होगा.

बताया गया है कि इससे जंगली हाथियों द्वारा जान माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्ज्वल ने बताया है कि जंगली हाथियों से बचाव के लिए ' हामर हाथी ' नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है. इसे कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है. यह एप्प व्यक्ति को नजदीकी क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देगा. इससे किसी क्षेत्र विशेष में जाने वाले लोग पहले से ही जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. इसके माध्यम से लोगों को हाथियों की मौजूदगी के बारे में रियल टाइम इनफॉरमेशन मिलेगा.

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से सिमडेगा के लिए एक ए आई बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें जंगली हाथियों के पूरे व्यवहार का अध्ययन किया गया है और इसके हाथियों की मौजूदगी,उनके जाने की दिशा आदि के बारे में 75 से 80% सटीक सूचना मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वन समिति के सदस्य,वन विभाग के गार्ड आदि इसको लेकर पहले से ही सचेत रहेंगे और नुकसान से बचा जा सकेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में हामर हाथी एप को डाउनलोड कर सुरक्षित रहें. सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सालोंभर जंगली हाथियों के मौजूदगी रहती है और ये हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं. ऐसे में ये मोबाइल एप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

सिमडेगा से रविकांत मिश्रा के साथ अमन मिश्रा की रिपोर्ट--