जंगली हाथियों का उत्पात : सिमडेगा में घर गिराने के दौरान एक बच्ची को कुचल कर ले ली जान, घटना से ग्रामीण आक्रोशित
सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से जहां बांसजोर ओपी क्षेत्र के टेंगराटुकु गांव में हाथियों के कुचलने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि देर रात बांसजोर ओपी क्षेत्र के टेंगराटुकु गांव में अचानक हाथियों का झुंड आकर घर गिरा रहा था. इसी दौरान इससे बचने के लिए घर से भाग रही बच्ची को हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक बच्ची का नाम कुलंती जोजो बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री एनोस एक्का मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात और वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों को खदेड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर नहीं आते हैं. तब तक बच्ची के शव को नहीं उठाया जाएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांसजोर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.