जंगली हाथियों का झुंड बुढ़मू में जमाया डेरा : खेत में लगी फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत
रांची : जंगली हाथियों का झुण्ड चान्हो थाना क्षेत्र के लुण्डरी, जलेश्वर धाम होते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोठारी गांव पहुंची. कोठारी गांव के जंगल में 22 हाथियों ने डेरा जमाया है. हाथियों के झुंड में उसके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हाथियों के झुंड जिस ओर से गुजरती है उस ओर धान और सब्जी की फसलों को चट कर एवं रौंद कर बर्बाद कर रही है.
जंगली हाथियों के गांव पहुंचने के बाद लोगों ने बताया कि धान के खेत के पास तीन दिन से डेरा जमाए हाथियों ने किसानों के धान की फसल को खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि हाथियों को देखने के लिए दिन भर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहे. कई बार हाथी हिंसक होकर लोगों को दौड़ा भी रही है. कभी भी बडी घटना घट सकती है. वहीं वनक्षेत्र के पदाधिकारी के निर्देश पर वन कर्मी ने लोगों को बार बार हाथी से दूर रहने की अपील की है. वहीं हाथी भगाने की टीम भी पहुंच गई है.