जंगली भालुओं का आतंक : वृद्ध किसान पर किया हमला, घायल व्यक्ति को भेजा गया रिम्स, ग्रामीणों में दहशत
रांची : जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के दौलेचा गांव में जंगली भालुओं ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. भालू के हमले से व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेड़ो में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची भेज दिया.
घटना के संबंध में घायल किसान परवल साहू ने बताया कि वे प्रातः पांच बजे अपने घर से निकल कर शौच के लिए अपने खेत की ओर जा रहा थे. इसी दौरान घर के पास ही अचानक तीन जंगली भालू आ धमके और उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले के बाद किसी तरह वह घायलावस्था में भाग कर गड्ढे में छुप कर अपनी जान बचाई. इधर परिजनों ने गंभीर रूप से घायल परवल साहू को अस्पताल पहुंचाया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों से यह देखा जा रहा है कि एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ अक्सर दोलैचा गांव किनारे स्थित जंगल से निकल कर भोजन की तलाश में खेतों की ओर आ जाते हैं. जो बगल के खेतों में लगी बादाम व शकरकंद को खोदकर खाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भालू इतने आक्रमक हैं कि जो भी व्यक्ति उनके सामने मिलता है वे उस पर हमला कर देते हैं. उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों ही किसान बंधू महतो को भालू ने मार डाला. वहीं भीम महतो सहित तीन चार लोगों को भी घायल कर दिया था. इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले जंगली हाथियों से दहशत में थे. अब भालू के हमलों से दहशत में हैं.