जमशेदपुर में मंईया सम्मान निबंधन योजना का शुभारंभ : विधायक मंगल कालिंदी ने कहा, राज्य में महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

Edited By:  |
Reported By:
jamshedpur mai maiyaa samman nibandhan yojna ka shubharambha jamshedpur mai maiyaa samman nibandhan yojna ka shubharambha

जमशेदपुर : झारखंड सरकार के द्वारा जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत भवन में21वर्ष से लेकर49वर्ष के सभी बहन माताएं मंईया सम्मान निबंधन योजना शिविर में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और विधिवत उद्घाटन किया.

इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.. इस अवसर पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा , रूस धिवर, मुखिया शशि सरदार आदि काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी.