ज़मीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या : गए थे जुताई रोकने हाथ से निकली ज़िन्दगी, पढ़िए पूरा मामला
सारण : ख़बर आई है की सारण ज़िला के बनियापुर थाना क्षेत्र के भकरा भिट्ठी से ज़मीन के आपसी विवाद में पिता-पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है.
विवाद ये है की सुबह बजे जब गिरीशदेव दुबे अपने पुत्र शोभाकांत दुबे के साथ अपने खेत पर दूसरे पक्ष के लोगों को जो वहां पहले से ही जुताई कर रहे थे, तब गिरीश दूबे और शोभाकांत दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर चाकू से ज़बरदस्त हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
पिता-पुत्र की मौत के अलावा इस दर्दनाक हमले में दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनको उनके परिजनों और गाओं वालों ने पीएचसी लाया जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है.
इस घटना को पुलिस प्रशासन की नाकामी बताते हुए आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल भकरा भट्टी चौक को बांस और बल्लों से पूरी तरह बंद कर दिया. न्याय की मांग करते हुए भीड़ ने सारण एसपी संतोष कुमार से अति शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.