जल एवं मिट्टी संरक्षण के प्रति जागरुकता पर जोर : रांची के बेड़ो में बंधु तिर्की ने "वाटरशेड यात्रा" वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची : राजधानी रांची के बेड़ो प्रखंड के ईटा गांव में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित "वाटरशेड यात्रा" एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई. वाटरशेड यात्रा प्रचार वाहन को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की,सीईओ समीर एस,पद्मश्री चामी मुर्मू एवं डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर अभियान का उदघाट्न केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया.
इस मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि वाटरशेड यात्रा का आयोजन जल एवं मिट्टी संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरुकता,खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया. इसके तहत कृषि के क्षेत्र में सुधार कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को हमलोगों को व्यवहारिक रूप से लाना होगा. इसका हमलोगों के गांव में गोबर गढ,खेत का मेड़,खाद गढ़ होता जिसमें बरसात का पानी जमता था,जो बरसाती पानी को संरक्षित करने का साधन होता था. उन्होंने कहा जल संरक्षण में हमारे जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव की तकनीक अपनाना होगा.
वहीं सीईओ समीर एस ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर झारखंड में जागरुकता लाई जाएगी. इस मौके पर वर्षा के जल के संरक्षण के साथ-साथ भूमि की भी संरक्षण को लेकर स्टॉल लगाए गए थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण एवं भूमि संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले लोगों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जेएसडब्लुएम, नेहा निश्चल भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सेवानिवृत्त उप विकास आयुक्त मदन सेन गुप्ता, लखन लाल महतो,राज तकनीकी विशेषज्ञ व स्थानीय पदाधिकारी थे.