जहरीली शराब पर बिहार की सियासत तेज : तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर सीधा हमला, मुख्यमंत्री से नहीं संभाल रहा बिहार

Edited By:  |
jahrili sharab per bihar ki siyasat tej jahrili sharab per bihar ki siyasat tej

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार शराब बेचवा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में लगातार जहरीली शराब से मौत हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उनके पार्टी के लोगों ने एक बार भी संवेदना व्यक्त नहीं की है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभाल रहा है और मुख्यमंत्री का समय अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पंचायत में भी शराब दुकान खोल दिया था. अब शराबबंदी हुई है तो लगातार जहरीली शराब से लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिवान, छपरा एवं मुजफ्फरपुर में भी इस तरह की घटना हुई है.

उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब लोग मर रहे हैं. लेकिन सरकार जो बड़ी मछली है उसका कार्रवाई नहीं करती है और शराब बिकवा रही है और दारू अगर उपलब्ध है तो सरकार फेल है. मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं बिहार के उपचुनाव में चारों सीटों पर हमारी जीत होगी .

पटना से गौतम की रिपोर्ट---